Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली में कार-ओ-बार पर कड़ाई, सड़क पर शराब पीने पर 5000 का जुर्माना

दिल्ली में कार-ओ-बार पर कड़ाई, सड़क पर शराब पीने पर 5000 का जुर्माना

दिल्ली सरकार ने शराबियों और शराब कारोबारियों को लेकर कड़े रुख में नजर आ रही है. सरकार के तीन स्तरीय एक्शन प्लान के तहत दिल्ली में खुले में शराब बेचने और पीने पर 5000 रुपए तक का जुर्माना होगा.

Advertisement
  • October 27, 2016 5:11 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली सरकार ने शराबियों और शराब कारोबारियों को लेकर कड़े रुख में नजर आ रही है. सरकार के तीन स्तरीय एक्शन प्लान के तहत दिल्ली में खुले में शराब बेचने और पीने पर 5000 रुपए तक का जुर्माना होगा.
 
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को इस तीन स्तरीय एक्शन प्लान की घोषणा की. उन्होंने कहा कि पहले चरण में सीसीटीवी से शराब दुकानों पर नजर रखी जाएगी. दुकान के आसपास भी की स्थितियों पर भी नजर रखी जाएगी कि कही कोई शराह पीने को बढ़ावा तो नहीं दे रहा है.
 
उन्होंने आगे कहा दूसरे चरण में आबकारी एक्ट 2009 का प्रचार-प्रसार किया जाएगा, ताकि लोगों को शराब पीने से दूर रखने का प्रयास किया जा सके. सिसोदिया ने तीसरे चरण की जानकारी देते हुए कहा आबकारी एक्ट 2009 के तहत आबकारी विभाग को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं.

Tags

Advertisement