इंदौर. भोपाल के इंदौर में बुधवार सुबह राजबाड़ा पर महिलाओं ने जमकर हंगामा हुआ. हंगामा देख आसपास के लोगों की वहां भीड़ जमा हो गई. दरअसल यह पूरा मामला फुटपाथ पर दुकान लगाने वाली महिलाओं का था. फुटपाथ पर दूकान लगाने को लेकर महिलाएं आपस में भीड़ गई पहले तो महिलाएं आपस में लड़ती रहीं. उसके बाद महिलाओं में जमकर मारपीट हुई.
काफी देर तक महिलाएं एक दूसरे को पीटती रही तभी वहां पुलिस पहुची और महिलाओं को अलग करवाकर मामला शांत करवाया. पुलिस ने कहा है कि दोनों पक्षों के मामलों को शांत करा दिया है.