Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ‘सिंघम’ शिवदीप लांडे को AK-47 से ज्यादा सिपाही रायफल पर है भरोसा

‘सिंघम’ शिवदीप लांडे को AK-47 से ज्यादा सिपाही रायफल पर है भरोसा

एक ओर जहां पुलिसवालों की चाहत आधुनिक हथियार की होती है, वहीं इसके उलट आईपीएस शिवदीप लांडे एके-47 से ज्यादा भरोसा थ्री नॉट थ्री रायफल पर है. शिवदीप कहते हैं कि सटीक निशाना लगाने में रायफल का जवाब नहीं है.

Advertisement
  • October 26, 2016 10:45 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना. एक ओर जहां पुलिसवालों की चाहत आधुनिक हथियार की होती है, वहीं इसके उलट आईपीएस शिवदीप लांडे एके-47 से ज्यादा भरोसा थ्री नॉट थ्री रायफल पर है. शिवदीप कहते हैं कि सटीक निशाना लगाने में रायफल का जवाब नहीं है.
 
शिवदीप सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं. उन्होंने जब मंगलवार को फेसबुक पर अपनी दिनचर्या को शेयर किया तो उनका पोस्ट वायरल हो गया. शिवदीप ने अपने पोस्ट की शुरुआत बेहद ही खूबसूरत इन चंद लाइनों से कि “केवल बंदूकों और बारूदों से जंग नहीं जीती जाती, उसे थामने वाले मजबूत हाथ और अटल इरादों वाले जिगर ही फ़तेह पाते हैं.” 
 
इसके बाद उन्होंने देश भर के सिपाहियों को मिलने वाली थ्री नॉट थ्री रायफल की ताकत को बताया. उन्होंने लिखा, ‘मैंने जबसे पुलिस की वर्दी पहनी है तब से मेरे ये हथियार ही मेरे सबसे अच्छे और विश्वासी साथी रहे हैं. मेरे जागते-सोते हर वक़्त ये मेरे साथ होते हैं. हालाँकि पुलिस बल के पास AK-47 और आधुनिक हथियार आ गए हैं पर आज भी ये थ्री-नॉट-थ्री मेरी पसंदीदा हथियार है. गज़ब की मारण छमता है जो की 500 मीटर तक बिलकुल सटीक निशाना साधती है. क्रम में खड़ा कर दिया जाए तो एक गोली में लोगों को मार माला बना डालें. मैंने अपने सभी पुलिस अभियानों में AK-47 के साथ-साथ इसे भी साथ रखा है. मैं अपने रोज़ के दिनचर्या में इनकी मरम्मत और सफाई पे विशेष ध्यान देता हूँ. खाने के उपरान्त व्यायाम जैसे करना नहीं भूलता उसी तरह इनकी ख्याल भी रखता हूँ क्योंकि एक अच्छे साथी की तरह कब आपको इसकी मदद कि जरुरत हो ये नहीं पता. जय हिंद.’

 
कौन हैं शिवदीप लांडे?
शिवदीप लांडे बिहार कैडर के आईपीएस हैं. बिहार में शिपदीप के नाम से ही अपराधियों के पैर थरथराने लगते हैं. बिहार के बाद अब महाराष्ट्र में उनके तबादले की बात चल ही है. इस संबंध में केंद्र सरकार से भी निर्देश आ चुका है. बता दें कि शिवदीप की शादी महाराष्‍ट्र में हुई है. उनकी पत्‍नी ममता के पिता विजय शिवतारे पुणे के पुरंदर से एमएलए और महाराष्‍ट्र सरकार में मंत्री रहे हैं. शिवदीप भी महाराष्ट्र के विदर्भ के अकोला के रहने वाले हैं.

Tags

Advertisement