Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नशे में धुत महिला ने पूरे थाने को नचाया, देखें वीडियो

नशे में धुत महिला ने पूरे थाने को नचाया, देखें वीडियो

इलाहाबाद के सिविल लाईन्स इलाके में आज एक महिला ने जमकर हंगामा किया. वह शराब के नशे में इतनी चूर थी कि उसने आसपास के लोगों की एक न सुनी, उसके बाद लोगों ने पुलिस को बुलाया, जिसके बाद महिला पुलिस उसको अपने साथ थाने ले गई.

Advertisement
  • October 26, 2016 8:34 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
इलाहाबाद. इलाहाबाद के सिविल लाईन्स इलाके में आज एक महिला ने जमकर हंगामा किया. वह शराब के नशे में इतनी चूर थी कि उसने आसपास के लोगों की एक न सुनी, उसके बाद लोगों ने पुलिस को बुलाया जिसके बाद महिला पुलिस उसको अपने साथ थाने ले गई.
 
दरअसल महिला शराब लेने एक दुकान पर गई जहां उसने एक बोतल शराब पी फिर दूसरी बोतल मांगने लगी जिसे देने से दुकानदार ने मना कर दिया. बस यही से शुरू हुआ उसका हाई-वोल्टेज ड्रामा. यहां तक महिला पुलिस से भी उलझने से बाज नहीं आई और अनाप-सनाप बोलने लगी. यहां तक की उसने महिला दारोगा पर हमला ही कर दिया. महिला फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रही है और उसके पहनावे से भी लग रहा है कि वह किसी सभ्य परिवार से है.
 
महिला कभी खुद को जज की बेटी तो कभी प्रतापगढ़ के राजा परिवार से सम्बन्धित होना बता रही है. हालांकि होश आने पर महिला ने पूरे मामले को भूत का साया बताया. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Tags

Advertisement