Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में सपा नेता की अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 5 की मौत

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र में सपा नेता की अवैध पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 5 की मौत

पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लल्लापुरा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. विस्फोट इतना तीव्र था कि छत उड़ने के साथ मकान मलबे में तब्दील हो गया. पड़ोस के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए है.

Advertisement
  • October 26, 2016 7:09 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
वाराणसी. पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लल्लापुरा में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हो गए. विस्फोट इतना तीव्र था कि छत उड़ने के साथ मकान मलबे में तब्दील हो गया. पड़ोस के मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए है. तीन लोगों के शव रात में ही बरामद कर लिए गए थे. दो शव सुबह मिले. 
 
घटना के बाद एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन चलाया और कुल पांच शव निकाले. इसके साथ ही घर में अवैध रूप से बनने वाले पटाखों की भी पुष्टि हो गई. पुलिस अब कार्रवाई की बात कह रही है. घर में गैस सिलेंडर में भी आग लग गई थी, जिसे फायर ब्रिगेड के दस्ते ने बुझा दिया.
 
सूत्रों के अनुसार ये फैक्ट्री प्रदेश में सत्तासीन समाजवादी पार्टी के स्थानीय नेता की बतायी जा रही है. नेता का नाम शकील अहमद है, जोकि सपा का महानगर सचिव बताया जा रहा है. 
 
वाराणसी के एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया मामले की जांच की जा रही है. मकान में 15 से ऊपर लोग रह रहे थे. आसपास के मकानों को खाली कराया गया है. हादसे में सरफराज, आमना, शबनम, जेबा और निम्मो की मौत हो गयी. इनमे शबनम, जेबा और निम्मो आपस में बहनें और आमना की बेटी हैं. 
 

Tags

Advertisement