नई दिल्ली. 2014 में सत्ता पाने के बाद हरियाणा में मनोहरलाल खट्टर की सरकार ने अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए गौहत्या के खिलाफ देशभर में सबसे सख्त कानून बनाया. आज सरकार अपने कार्यकाल का दूसरा साल पूरा कर रही है. इस मौके इनके गोरक्षा कानून की समीक्षा की.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक पिछले 8 महीने में राज्य पुलिस ने गाय की तस्करी और इससे संबंधित दूसरे अपराधों में कुल 513 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. इनमें से करीब 86 हिन्दू, 421 मुस्लिम और आधा दर्जन सिख लोग शामिल हैं.
गौ संरक्षण और गौसंवर्धन एक्ट 2015 के मुताबिक 1 जनवरी से 31 अगस्त 2016 के बीच के आंकड़ों को पुलिस ने इकट्ठा किया है. इन मामलों में करीब 170 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है.
पुलिस के एक बड़े अधिकारी ने नाम ना बताने की शर्त पर बताया है कि- गाय की तस्करी से जुड़े मामलों में सभी धर्मों के लोग शामिल हैं. तस्करी के सबसे ज्यादा मामले मेवात, हिसार, फतेहाबाद, मेहाम, भिवानी, रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, यमुनानगर और पानीपत में दर्ज हुए हैं.