आगरा. उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से अस्पताल प्रशासन की लापरवाही के कारण एक प्रोफेसर को अपनी जान गंवानी पड़ी. खबरों के अनुसार अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डी मूर्ति पिछले काफी दिन से कैंसर से पीड़ित थे.
अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार रविवार को उनकी एक सर्जिरी हुई थी. लेकिन मंगलवार (25 अक्टूबर) को उनकी हालत अचानक से ज्यादा बिगड़ गई. यूनिवर्सिटी में मौजूद डॉक्टर मे उन्हें दिल्ली शिफ्ट करने की सलाह दी. लेकिन उन्हें 6 घंटे तक एंबुसलेंस मुहैया नहीं करवाई गई. अधिकारियों का आरोप है कि कागजी कार्यवाही के चलते एंबुलेंस का प्रबंध नहीं किया जा सका.
इस मामले में यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता एस पीरजादा का कहना है कि एक एंबुलेंस तक मुहैया नहीं करवाई जा सकी. उस वक्त पर फॉर्म भरवाने की जरूरत ही क्या थी?
बता दें कि 64 साल के डी मूर्ति डिपार्टमेंट ऑफ मॉडर्न इंडियन लेंग्वेज के हेड थे. प्रो मूर्ति की मौत पर एएमयू में शोकसभा का आयोजन किया गया. इस दौरान उनकी असमय मौत पर गहरा दुख प्रकट किया गया.