Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • JNU हॉस्टल में मणिपुर के एक छात्र का शव मिला

JNU हॉस्टल में मणिपुर के एक छात्र का शव मिला

JNU में एक पीएचडी छात्र का शव बरामद हुआ है. मंगलवार को मिले इस शव की पहचान जेआर फिलेमॉन राजा के तौर पर हुई है. फिलेमॉन मणिपुर का रहने वाला था.

Advertisement
  • October 26, 2016 3:32 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. JNU में एक पीएचडी छात्र का शव बरामद हुआ है. मंगलवार को मिले इस शव की पहचान जेआर फिलेमॉन राजा के तौर पर हुई है. फिलेमॉन मणिपुर का रहने वाला था.
 
जानकारी के मुताबिक वह पिछले तीन दिन से कहीं दिखाई नहीं दे रहा था. तीन दिन बाद जब उसके कमरे से बदबू आने लगी तब दरवाजा खटखटाया गया तब भी दरवाज नहीं खुला. गार्ड और छात्रों ने दरवाजा तोड़ा तो वहां उसका शव मिला. 
 
फिलेमॉन जेएनयू के ब्रह्मपुत्र हॉस्टल के कमरा नंबर 171 में रहता था. इसी कमरे में उसका शव मिला है. उसके शव को एम्स ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित किया.
 
छात्र के मौत के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है. शव को पोर्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच चल रही है.

Tags

Advertisement