अहमदाबाद. वैसे तो चोर चोरी करने के लिए अलग-अलग तरीके अपनाते रहते हैं, आए दिन चोरी की खबरें आती रहती हैं, लेकिन अहमदाबाद में चोरनियों ने ऐसा तरीका अपनाया जिसे देखकर आप इंसानियत ही भूल जाएंगे. जी हां, अहमदाबाद में भीख मांगने वाली महिलाओं ने एक दुकानदार का बैग उस वक्त लूट लिया जब वह सुबह-सुबह दुकान खोल ही रहा था.
क्या है पूरी घटना ?
अहमदाबाद के वटवा इलाके में एक दुकानदार अपने साथियों के साथ दुकान खोल ही रहा था कि चार-पांच महिलाएं भीख मांगने आ गई, महिलाओं ने दुकानदार और उसके साथ के लोगों को बातों में उलछा लिया और उसी दौरान दूसरे कोने में रखे बैग में से चोरनी गैंग की ही एक अन्य महिला ने पैसे निकाल लिए.
ये पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, लेकिन दुकानदार को चोरी का पता काफी बाद में चला. फिलहाल दुकानदार ने चोरी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी है, पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है.