Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गाजियाबाद: HIV संक्रमित पाए गए डासना जेल में बंद 27 कैदी, जानिए क्या हैं इसके लक्षण

गाजियाबाद: HIV संक्रमित पाए गए डासना जेल में बंद 27 कैदी, जानिए क्या हैं इसके लक्षण

पिछले साल डासना जेल में ही 49 कैदी एचआईवी संक्रमित पाए गए थे. इससे पहले गोरखपुर की जेल में बंद 24 कैदी एचआईवी संक्रमित पाए गए थे. इस मामले पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूपी की गोरखपुर जिला जेल में 4 महीने के दौरान 24 कैदियों के एचआईवी संक्रमित पाए जाने की खबर पर स्वत: संज्ञान लेते हुए प्रदेश की योगी सरकार को 7 मार्च को नोटिस जारी किया था.

Advertisement
27 prisoners of Dasna Jail found infected with HIV
  • March 10, 2018 12:12 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

गाजियाबाद. गाजियाबाद की डासना जेल में बंद कैदियों के एचआईवी संक्रमित होने की खबरों से हड़कंप मच गया. डासना जिले के मेडकल ऑफिसर ने जेल में बंद पांच हजार कैदियों के एचआईवी टेस्ट के आदेश दिए थे. जब इसका रिजल्ट आया तो सब सन्न रह गए. दरअसल जेल में बंद कैदियों की जांच के दौरान 27 कैदी एचआईवी संक्रमित पाए गए. हालांकि यह एचआईवी संक्रमित कैदियों की यह संख्या पिछले साल के मुकाबले कम है.

पिछले साल डासना जेल में ही 49 कैदी एचआईवी संक्रमित पाए गए थे. इससे पहले गोरखपुर की जेल में बंद 24 कैदी एचआईवी संक्रमित पाए गए थे. इस मामले पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने यूपी की गोरखपुर जिला जेल में 4 महीने के दौरान 24 कैदियों के एचआईवी संक्रमित पाए जाने की खबर पर स्वत: संज्ञान लेते हुए प्रदेश की योगी सरकार को 7 मार्च को नोटिस जारी किया था. इसके बाद अब डासना जेल की खबर ने राज्य सरकार की चिंता बढ़ा दी है.

क्या होता है एचआईवी संक्रमण
एच आई वी यानि ह्यूमन इम्‍युनडिफिशिएंशी वायरस एक विषाणु है जो बॉडी के इम्‍यून सिस्‍टम पर नकारात्‍मक प्रभाव ड़ालता है. यह व्‍यक्ति के शरीर में उसकी प्रतिरोधक क्षमता को दिनोंदिन कमजोर कर देता है. एच आई वी के शुरूआती स्‍टेज में इसका पता नहीं चल पाता है और व्‍यक्ति को इलाज करवाने में देर हो जाती है. अगर बार बार बुखार आता है या थकान रहती है तो तुरंत जांच करानी चाहिए. हर दो तीन दिन में बुखार महसूस होना और कई बार तेजी से बुखार आना, एच आई वी का सबसे पहला लक्षण होता है.

सप्ताह में सिर्फ 1 कैप्सूल खाइए और HIV के इलाज को आसान बनाइए

स्कूल के बाथरूम में नौवीं क्लास की लड़की से तीन लड़कों ने किया रेप, एक था HIV पॉजिटिव

Tags

Advertisement