Bihar: पूर्व सांसद आनंद मोहन समेत 27 कैदियों को मिली रिहाई, पहले से है बाहर

पटना: बिहार के बाहुबली नेता और पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई पर राज्य सरकार ने अब मुहर लगा दी है. बता दें, सोमवार (24 अप्रैल) यानी आज उनके बेटे चेतन आनंद की सगाई है. अब इसी मौके पर नीतीश कुमार ने आनंद मोहन को बड़ा तोहफा दिया है और उनकी रिहाई पर मुहर लगा दी है. विधि विभाग ने सोमवार को इस संबंध में आदेश जारी किया है जिसके अनुसार आनंद मोहन के साथ-साथ अन्य 27 कैदियों को भी जेल से रिहा किया गया है.

बिहार कारा हस्तक, 2012 में संशोधन

विधि विभाग ने ये लिस्ट जारी की है जिसमें आनंद मोहन का भी नाम है जो 11वें नंबर पर है. गौरतलब है कि पूर्व सांसद के चेतन आनंद की शादी इसी साल 3 मई को होने वाली है आज उनके घर सगाई समारोह है. ऐसे मौके पर आनंद मोहन को रिहाई मिल गई है. हालांकि वह पहले से ही बेटे की शादी के लिए पैरोल पर जेल से बाहर हैं. बता दें, बिहार कारा हस्तक, 2012 में राज्य सरकार ने संशोधन किया है.

लेकिन ये संशोधन केवल एक बार के लिए ही किया गया है. इसमें आनंद मोहन के अलावा उन्होंने के जैसे सजा काट रहे अन्य 21 कैदियों को लाभ पहुंचा है. प्रावधान के कारण पूर्व संसद के अलावा बाकी के 21 कैदी भी जेल से रिहा हो गए हैं. इस मामले को लेकर गृह विभाग से लेकर जेल निदेशालय और विधि विभाग के स्तर पर मंथन किया गया था.

इस मामले में मिली सजा

मालूम हो कि गोपालगंज के तत्कालीन डीएम जी कृष्णय्या की हत्या मामले में आनंद मोहन इस समय उम्रकैद की सजा काट रहे हैं. इस मामले में आनंद मोहन को मुजफ्फरपुर कोर्ट द्वारा फांसी दी गई थी. लेकिन ऊपरी अदालत ने इस सजा को आजीवन कारावास में बदल दिया। आनंद मोहन पहले ही जेल में 14 साल की सजा काट चुके हैं और उनके अच्छे व्यवहार के कारण अब उन्हें परिहार पर रिहा किया जा सकता है। हालांकि डीएम की हत्या करने की वजह से उन्हें इस मामले में कोई राहत नहीं मिल पाई.

यह भी पढ़ें-

Ateeq-Ashraf Murder: आखिरी बार 7-8 दिन पहले घर आया था आरोपी लवलेश तिवारी, पिता ने कहा हमसे कोई मतलब नहीं

बड़ा माफिया बनना चाहते थे तीनों शूटर्स, पहले भी किए थे कई सारे मर्डर, जानिए अतीक को मारने वालों की कुंडली

Tags

27 prisoners including former MP Anand Mohan were releasedAnand MohanAnand Mohan Nitish Kumarbihar latest newsbihar newsBihar: पूर्व सांसद आनंद मोहन समेत 27 कैदियों को मिली रिहाईformer MP Anand Mohanhindi newsNews in Hindirelease of Anand Mohan
विज्ञापन