रायसेन. मध्य प्रदेश के रायसेन से एक वीडियो आया है. जिसमे एक बाघ को सड़क पर खुलेआम चहलकदमी करते हुए देखा जा सकता है. इस घटना के बाद इलाके के लोगों में दहशत है.
रायसेन के बम्होरी देहगांव क्षेत्र के जंगल में राहगीरों ने सड़क पर चलते हुए एक बाघ का वीडियो बनाया है. ये वाकया रायसेन के सिंघोरी अभ्यारण क्षेत्र में पेश आया. जहां एक कार में सवार कुछ लोगों ने एक बाघ को जंगल के किनारे सड़क पर सैर करते हुए देखा. घटना के बाद से इस रस्ते से गुजरने वाले लोगों में भय का माहौल व्याप्त है.
घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग ने मौके का निरिक्षण किया. सुरक्षा कारणों से वन विभाग ने अभी तक बाघ के होने की पुष्टि नहीं की है. आसपास के ग्रामीणों क्षेत्रो में भी बाघ की दहशत का माहौल है. बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.