नई दिल्ली. पुरानी दिल्ली के नया बाजार इलाके में धमाका होने की खबर है. ये धमाका सुबह 10:30 बजे हुआ. इसमें एक शख्स की जान चली गई और 10 लोग घायल हुए हैं.
धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास की सभी दुकानों के शीशे टूट गए. पुलिस की मानें तो एक शख्स पटाखों से भरा एक जूट का बैग ले जा रहा था, जिसमें धमाका हो गया. संयुक्त पुलिस आयुक्त उत्तर रेज, वीरेंद्र चहल ने प्रथम दृष्टया जूट के बैग में पटाखे फटने की बात कही है.
इससे पहले सिलेंडर फटने की भी खबरें आ रही थीं. हालांकि, धमाका कैसे हुआ ये अभी साफ़ नहीं है और न ही उस शख्स की पहचान हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
इलाके के लोगों की मानें तो ये पटाखों में रख कर ब्लास्ट किया गया है, ये कोई सामान्य धमाका नहीं है. ये किसी की साजिश हो सकती है. घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.