भुवनेश्वर. आंध्र-ओडिशा सीमा पर सोमवार को नक्सलियों के साथ गोलीबारी में आंध्र प्रदेश के नक्सल विरोधी बल, ग्रेहाउंड का एक वरिष्ठ कमांडो शहीद हो गया. ओडिशा के मलकानगिरी जिले में हुई मुठभेड़ में 7 महिलाओं और 17 पुरुषों समेत करीब 24 नक्सली मारे गए हैं.
मारे गए नक्सलियों में दो शीर्ष माओवादी नेताओं के भी शामिल रहने की संभावना है जिसके सिर पर 20-20 लाख रूपये का ईनाम था. मुठभेड़ में आंध्र प्रदेश के ग्रेहाउंड बल दो वरिष्ठ कमांडर भी घायल हो गये जिन्हें हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए विशाखापत्तनम ले जाया गया.
आंध्र प्रदेश पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी संबाशिव राव ने यहां बताया कि ओडिशा में मलकानगिरी जिले के रामगुरहा में दोनों राज्यों की पुलिस द्वारा चलाए गये संयुक्त नियमित तलाश अभियान के दौरान हुई मुठभेड में माओवादी विरोधी विशिष्ट बल ग्रेहाउंड के दो कांस्टेबल घायल हो गये. सुरक्षा बलों और उग्रवादियों के बची करीब एक घंटे मुठभेड हुई.
संबाशिव राव ने बताया, आंध्र प्रदेश और ओडिशा सुरक्षा बलों का यह एक संयुक्त अभियान था. पुलिस विशेष बलों पर एके-47 राइफलों, एसएलआर और अन्य हथियारो से हमला किया किया और यह सब उस समय हुआ जब उन्होंने आत्म रक्षार्थ कार्रवाई की.