Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 154 कैदी गिरफ्त से हुए फरार, पुलिस पकड़ने में नाकाम

154 कैदी गिरफ्त से हुए फरार, पुलिस पकड़ने में नाकाम

नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट में महाराष्ट्र के जेल प्रशासन की एक अलग ही तस्वीर उभरकर आती है. रिपोर्ट के मुताबिक 2011 से 2015 तक 154 अपराधी पुलिस की गिरफ्त से फरार होने में कामयाब रहे हैं.

Advertisement
  • October 24, 2016 5:00 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो की रिपोर्ट में महाराष्ट्र के जेल प्रशासन की एक अलग ही तस्वीर उभरकर आती है. रिपोर्ट के मुताबिक 2011 से 2015 तक 154 अपराधी पुलिस की गिरफ्त से फरार होने में कामयाब रहे हैं. वहीं पुलिस इनको पकड़ने में भी नाकाम साबित हुई है.
 
2015 की जारी इस रिपोर्ट में 29 कैदी फरार होने में कामयाब रहे. जिनमें से पुलिस सिर्फ 17 को ही जेल में वापस डाल पाई. रिपोर्ट में सामने आया है कि 2014 के मुकाबले में जेलों से कैदियों के फरार हो जान के इन मामलों में 38.1% का इजाफा हुआ है. 2014 की जारी रिपोर्ट में यह आंकड़ा सिर्फ 21 था. 2014 में पुलिस 6 कैदियों को ही वापस पकड़ पाई थी. 2013 में भागे गए 25 कैदियों में वापस पकड़े जाने वाले कैदियों की यह संख्या 9 थी.
 
रिपोर्ट के आंकड़ों पर गौर किया जाए तो पता चलता है कि पिछले पांच सालों में फरार 154 कैदियों में पुलिस सिर्फ 76 कैदियों को वापस पकड़ पाई. हैरान करने वाली बात तो यह है कि भागे गए कैदियों में ज्यादातर पुलिस कस्टडी में थे या फिर पैरोल पर रिहा हो रखे थे.

Tags

Advertisement