इंफाल. मणिपुर के मुख्यमंत्री ओकराम इबोबी पर उखरूल में आज सुबह अचानक हमला हो गया. सीएम के प्लेन ने जहां लैंड किया, उस हैलीपैड पर गोलीबार होने लगी. हालांकि, इस हमले में इबोबी सिंह सुरक्षित निकल गए.
इबोबी सिंह एक सरकारी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आज उखरूल कस्बे में जा रहे थे लेकिन गोलीबारी के चलते वह उखरूल में नहीं घुस सके. यह घटना सुबह 9:30 बजे की है जब सीएम इबोबी का हैलिकॉप्टर लैंड होने के बाद हैलीपैड के आसपास विरोध प्रदर्शन होने लगे. सीएम ने वहां एक घंटा इंतजार किया लेकिन प्रदर्शन बंद नहीं हुए.
लोगों ने जलाए तीन वाहन
इसके बाद सीएम ने वापस इंफाल लौटने का फैसला किया और जब वह हैलिकॉप्टर पर चढ़ने लगे, तभी गोलीबारी हो गई. इस घटना के बाद इबोबी सिंह इंफाल आ गए हैं. पुलिस और असम राइफल्स गोली चलाने वालों को पकड़ने की कोशिश कर रहे हैं. गोली लगने से एक शख्स भी घायल हो गया और इस कारण लोगों ने हैलीपैड से कुछ ही दूरी पर तीन वाहनों में आग लगा दी.
इस हमले के पीछे नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड के चरमपंथियों का हाथ होने की आशंका जताई जा रही है. वहीं, सीएम इबोबी के दौरे से पहले सोमवार को उखरूल में सीरियल बम धमाके हुए थे.