Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • 20 लाख की रिश्वत लेता रंगे हाथों पकड़ा गया ये अधिकारी, सीबीआई ने किया गिरफ्तार

20 लाख की रिश्वत लेता रंगे हाथों पकड़ा गया ये अधिकारी, सीबीआई ने किया गिरफ्तार

बिहार के केंद्रीय होम्योपैथी परिषद के अध्यक्ष रामजी सिंह को रंगे हाथों रिश्वत लेते ​पकड़े गए हैं. उनके साथ एक अन्य व्यक्ति को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दोनों पर एक होम्योपैथी कॉलेज के मामले में 20 लाख रुपये​ रिश्वत लेने का आरोप है.

Advertisement
  • October 23, 2016 5:37 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. बिहार के केंद्रीय होम्योपैथी परिषद के अध्यक्ष रामजी सिंह को रंगे हाथों रिश्वत लेते ​पकड़े गए हैं. उनके साथ एक अन्य व्यक्ति को रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. दोनों पर एक होम्योपैथी कॉलेज के मामले में 20 लाख रुपये​ रिश्वत लेने का आरोप है. 
 
यह मामला एक होम्योपैथी कॉलेज को मान्यता देने के लिए उसके पक्ष में रिपोर्ट तैयार करने का है. वह इसके लिए रिश्वत ले रहे थे. कॉलेज ने इस बारे में सीबीआई को पहले बता दिया था. 
 
क्लिनिक में भी छापेमारी
रामजी सिंह साल 2009 में परिषद के प्रमुख के तौर पर निर्वाचित हुए थे. सीबीआई ने शिकायत मिलने के बाद शनिवार को छापेमारी की और इसमें वह रंगे हाथोंं रिश्वत लेते पकड़े गए. उन्हें दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. वह भारतीय होम्योपैथी संगठन के सचिव और अध्यक्ष रह चुके हैं. 
 
सिंह के पटना के क्लिनिक और घर पर भी छापेमारी की गई है. रामजी के साथ हरिशंकर झा नाम के एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि होम्योपैथी की पढ़ाई और चिकित्सा के मानक केंद्रीय होम्योपैथिक परिषद तय करती है. बिना इसकी मान्यता के कोई विश्वविद्यालय या कॉलेज होम्योपैथी नहीं पढ़ा सकता. 

Tags

Advertisement