Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • इस मेडिकल कॉलेज ने लड़कियों को जींस और शॉर्ट टॉप पहनने पर लगाई रोक

इस मेडिकल कॉलेज ने लड़कियों को जींस और शॉर्ट टॉप पहनने पर लगाई रोक

केरल के तिरुअनंतपुरम गर्वमेंट कॉलेज ने एमबीबीएस की छात्राओं के लिए एक अजीबोगरीब फरमान जारी किया है. कॉलेज ने फरमान में छात्राओं को जीन्स, लेगिन, शॉर्ट टॉप, चप्पल और आवाज करने वाले गहने न पहने को कहा गया है.

Advertisement
  • October 22, 2016 12:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
तिरुअनंतपुरम. केरल के तिरुअनंतपुरम गर्वमेंट कॉलेज ने एमबीबीएस की छात्राओं के लिए एक अजीबोगरीब फरमान जारी किया है. कॉलेज ने फरमान में छात्राओं को जीन्स, लेगिन, शॉर्ट टॉप, चप्पल और आवाज करने वाले गहने न पहने को कहा गया है. साथ ही कॉलेज ने कैंपस में छात्राओं को सफेट ओवरकोट फहनना और अपना हर वक्त आईकार्ड डिस्प्ले करना भी अनिवार्य कर दिया है.
 
छात्राओं से कहा गया है कि क्लास और मरीजों से मिलते वक्त सफेद ओवरकोट, चूडीदार पाजामा या फिर साड़ी पहनें. इस संबंध में त्रिवेन्द्रम मेडिकल कॉलेज के प्रधानाध्यापक ने दिशानिर्देश गुरुवार को जारी कर दिए हैं. निर्देश में छात्राओं को साफ-सुथरे कपड़े पहनने को कहा गया है.
 
इस फरमान पर विवाद होने के बाद मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि नए छात्रों के लिए ऐसे निर्देश हर साल जारी किए जाते हैं. कॉलेज प्रबंधन का कहना है कि कुछ ही छात्र इस ड्रेस कोड का फॉलो नहीं कर रहे हैं लेकिन अधिकतर छात्र इसका निर्देश का पालन कर रहे हैं.

Tags

Advertisement