पटना. बिहार के उप मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव को शादी के लिए 44000 प्रपोजल आ चुके हैं. हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि यह प्रपोजल उनको व्हाट्सऐप के उन नंबर पर आए हैं जिस नंबर पर लोगों को खराब सड़कों की जानकारी देने को कहा गया था.
बिहार सरकार में तेजस्वी PWD मंत्री भी हैं. उनके विभाग ने एक व्हाट्सऐप नंबर जारी किया था. जिसमें सड़कों की बदहाली की सूचना देने की बात कही गई थी लेकिन इस नंबर पर 3 महीने में 47 हजार मैसेज आए. जिनमें से सिर्फ 3 हजार मैसेज ही सड़क की बदहाली को लेकर मिले. बाकी के 44 हजार में लड़कियों ने तेजस्वी को शादी का ऑफर दिया है.
सड़कों की बदहाली की सूचना देने की बजाय लड़कियों ने अपने फिगर, कलर और हाईट के साथ तेजस्वी को शादी करने का प्रस्ताव दिया है. इस मामले में तेजस्वी ने मजाकिया लहजे में कहा था कि भगवान का शुक्र है कि वो अभी शादीशुदा नहीं है इसलिए इतने मैसेज झेल पाए. शादीशुदा होते तो बड़ी समस्या हो जाती.