कोल्हापुर. कोल्हापुर में गन्ने से भरे एक ट्रक को कुछ लोगों ने आग के हवाले कर डाला. इससे ट्रक और गन्ने समेत लाखों का नुकसान हुआ है. सूत्रों के मुताबिक गन्ने के दाम तय नहीं होने की वजह से गुस्साए लोगों ने ऐसा किया है. महाराष्ट्र में अभी शुगर फैक्टरियां शुरू नहीं हुई लेकिन कोल्हापुर के वारणा नगर स्थित तात्या साहब कोरे शुगर फैक्टरी तीन दिन पहले ही शुरू हो गई है.
महाराष्ट्र में इस साल अभी तक गन्ने के दाम तय नहीं हुए हैं. इसके पहले ही वारणा नगर शुगर फैक्टरी शुरू हो गई. इस फैक्टरी से गन्ना लेकर जा रहे एक ट्रक को कुछ लोगों ने रोका और ट्रक चलाने वाले को बाहर निकाल कर ट्रक को आग के हवाले कर दिया. जिसके बाद दमकल की गाडियों ने आग पर काबू पाया.
कपड़ा लगाए हुए थे लोग
रिपोर्टस् के मुताबिक कोल्हापुर के हातकणंगले तहसील के सावर्डे गांव और नरंदे गांव के बीच इस ट्रक को आग लगा दी गई. यह गन्ना खोचीगांव के किसान महेश पाटील का है. ट्रक को फुंकने वाले लोग मुंह पर कपड़ा लगाए हुए थे. जिस कारण उनकी पहचान नहीं हो पाई.
बता दें कि पिछले ही साल गन्ना शुगर फैक्टरी ने एक टन का दाम 2750 रूपये दिया था. अब इस सालाना दाम तय नहीं किया गया है. अगर महाराष्ट्र में शुगर फैक्टरी मालिक इस साल दाम तय नहीं करते हैं तो किसानों का गुस्सा आने वाले दिनों मे ज्यादा बढ़ सकता है. फिलहाल पेठवडगांव और ठाणे की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.