Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बर्ड फ्लू से आठ और पक्षियों की मौत, प्रशासन ने डियर पार्क को भी किया बंद

बर्ड फ्लू से आठ और पक्षियों की मौत, प्रशासन ने डियर पार्क को भी किया बंद

बर्ड फ्लू धीरे-धीरे विकराल रुप लेता जा रहा है. जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने बर्ड फ्लू फैलने के डर से हौज खास स्थित हिरण उद्यान यानी डियर पार्क को फिलहाल बंद कर दिया है. गुरुवार को आठ और पक्षियों के मरने की खबर आई. पक्षियों की लगातार हो रही मौत से दिल्ली प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

Advertisement
  • October 21, 2016 7:10 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. बर्ड फ्लू धीरे-धीरे विकराल रुप लेता जा रहा है. जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने बर्ड फ्लू फैलने के डर से हौज खास स्थित हिरण उद्यान यानी डियर पार्क को फिलहाल बंद कर दिया है. गुरुवार को आठ और पक्षियों के मरने की खबर आई. पक्षियों की लगातार हो रही मौत से दिल्ली प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. सभी में एच-5 वायरस की पुष्टि हुई है.
 
हिरण उद्यान में दो पक्षिओं सहित कुल आठ पक्षिओं की मौत के साथ ही शुक्रवार से अभी तक बर्ड फ्लू के संदिग्ध मामलों की संख्या बढ़कर 18 हो गयी है. बुधवार को विकास मंत्री गोपाल रॉय ने दिल्ली चिड़ियाघर का दौरा किया और वह खुद दो दिनों से लगातार इस मामले पर मॉनिटरिंग कर रहे हैं. चिड़ियाघर को दो दिन पहले ही आम जनता के लिए बंद कर दिया गया है. 
 
बर्ड फ्लू के डर के कारण दिल्ली प्राणी उद्यान बंद है. सरकार ने दिल्ली पशुपालन विभाग के सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. जनता से अपील की है कि वह किसी मृत चिड़िया को ना छुएं और हेल्पलाइन नंबर 011-23890318 पर फोन करें.
 
दिल्ली सचिवालय में पशुपालन मंत्री गोपाल राय ने बैठक के दौरान स्थिति की समीक्षा की. दिल्ली सरकार ने 23 सदस्यीय कमेटी गठित की है. कमेटी राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में हो रही पक्षियों की मौतों की समीक्षा करेगी. एमसीडी को भी 10 टीमें बनाने के लिए कहा गया है.
 
 

Tags

Advertisement