Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • आॅटो ड्राइवर के बेटे ने किया कमाल, यू-ट्यूब पर देखकर बना डाली कार

आॅटो ड्राइवर के बेटे ने किया कमाल, यू-ट्यूब पर देखकर बना डाली कार

आईडिया इंटरनेट नेटवर्क (आईआईएन) के विज्ञापन में तो आपने कई बार देखा होगा कि सिर्फ इंटरनेट पर पढ़कर लोगों ने नई खोज करने से लेकर ​नया बिजनस तक शुरू कर लिया. लेकिन, अब हकीकत में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक लड़के ने केवल इंटरनेट पर देखकर एक कार बना दी.

Advertisement
  • October 20, 2016 11:01 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
मुंबई. आईडिया इंटरनेट नेटवर्क (आईआईएन) के विज्ञापन में तो आपने कई बार देखा होगा कि सिर्फ इंटरनेट पर पढ़कर लोगों ने नई खोज करने से लेकर ​नया बिजनस तक शुरू कर लिया. लेकिन, अब हकीकत में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक लड़के ने केवल इंटरनेट पर देखकर एक कार बना दी. 
 
मुंबई के खारघर इलाके में रहने वाले 19 साल के प्रेम ठाकुर की चर्चा आजकल हर तरफ है. उन्होंने बिना किसी प्रशिक्षण के सिर्फ यू-ट्यूब वीडियो देखकर एक कार बना ली है. उनकी इस कोशिश की सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. 
 
पुरानी गाड़ी से बनाई कार
प्रेम ठाकुर को बचपन से कारों का काफी शौक था. वह अपनी खुद की एक कार बनाना चाहते थे. लेकिन, उनके पिता आॅटो रिक्शा चलाते थे और घर की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं थी. इससे प्रेम का उच्च शिक्षा पाना भी मुश्किल था. लेकिन, प्रेम की इच्छाशक्ति इससे हार कहां मानने वाली थी.
 
उन्होंने अपने सपने को पूरा करने के लिए इंटरनेट का सहारा लिया. उनके पिता ने उन्हें बचपन में एक कंप्यूटर दिलाया था. उस पर प्रेम ने यू-ट्यूब पर कार बनाने के वीडियो देखे और फिर उनसे सीखकर अपनी कार बनाने का आइडिया लिया. इसके लिए प्रेम ने एक सैकेंड हैंड हुंडई की गाड़ी खरीदी. फिर इसमें बदलाव करके इसे कार की तरह बनाया. इस कार को बनाने में चार महीने का समय लगा और 2.5 लाख रुपये का खर्चा आया.

Tags

Advertisement