सिरसा. महिला अपने पति को छोड़ प्रेमी के साथ लिवइन में रह रही थी और प्रेग्नेंट हो गई थी. इसके बाद उसकी हत्या कर शव को खेत में दबा डाला. प्रेग्नेंट महिला की हत्या की इस गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है.
दरअसल, खेत से गुजरते हुए मजदूरों के साथ जमींदार को जब बदबू आई तो उसने वजह जानने की कोशिश की और एक भयानक मंजर उसके सामने आया. उन्होंने देखा कि कुछ कुत्ते पंजों से मिट्टी हटा कर मिट्टी में दबे शव को निकालने की कोशिश कर रहे थे. जब उन्होंने पास जाकर देखा तो पता चला कि एक प्रेग्नेंट महिला की हत्या कर उसके शव को खेत में गड्ढे के अंदर दबा दिया गया है. इसके बाद इसकी सुचना पुलिस को दी गई.
पुलिस ने जब छानबीन की तो हत्यारा सामने आया. पुलिस के मुताबिक तीन बच्चों की मां अमृत अपने पति को छोड़ प्रेमी के साथ रह रही थी. इस बीच वह प्रेग्नेंट हो गई. जिसके बाद वह शादी के लिए प्रेमी जगतपाल पर दबाव बनाने लगी. लेकिन जगतपाल ने पीछा छुड़ाने के लिए अपनी प्रेमिका का मर्डर ही कर दिया और शव को अपने ही पिता के खेत में दबा दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अपनी गिरफ्त में ले लिया है.