नई दिल्ली. नाबालिग लड़की से यौन शोषण के आरोप में गिरफ्तार आसाराम बापू को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं मिली है. कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत देने से इनकार कर दिया है.
मंगलवार को मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि एम्स की रिपोर्ट के मुताबिक आसाराम का स्वास्थ्य अभी स्थिर है. कोर्ट ने राजस्थान सरकार को सोमवार तक जवाब दाखिल करने को कहा.
गुजरात मामले में भी झटका
वहीं, आसाराम की तरफ से यह कहा गया कि जब तक सरकार जवाब नहीं देती तब तक उनको जमानत दे दी जाये लेकिन कोर्ट ने इंकार कर दिया. इसके अलावा कोर्ट ने आसाराम को झटका देते हुए गुजरात मामले में जमानत की मांग वाली याचिका पर नोटिस जारी करने से इनकार कर दिया.
बता दें कि आसाराम को तबीयत खराब होने के चलते उन्हें जोधपुर से दिल्ली लाया गया था. उन्होंने केरल में आयुर्वेद पद्धति से इलाज कराने के लिए अंतरिम जमानत की मांग की थी लेकिन, सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी थी. कोर्ट ने दिल्ली स्थित एम्स से उनकी स्वास्थ्य जांच कर मेडिकल रिपोर्ट देने के लिए कहा था.