दमोह. मध्यप्रदेश के दमोह देहात थाना के धरमपुरा इलाके में सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में अचानक आग की लपटें उठने लगीं. यह नजारा देख वहां हड़कंप मच गया और विस्फोट हो जाने के डर से लोग इधर-उधर भागने लगे. कुछ लोगों ने हिम्मत करके आग बुझाने की भी कोशिश की.
मिली जानकारी के मुताबिक धरमपुरा इलाके में बिलवारी मुह्ल्ला निवासी खान ब्रदर्स का ट्रक खड़ा हुआ था. अचानक उसमें आग लग गई और धू-धू करके ट्रक से लपटें निकलने लगीं. स्थानीय लोगों ने तत्काल ही पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी.
इससे पहले मौजूद लोगों ने बाल्टियों से पानी आग को बुझाने की कोशिश की. हालांकि तब तक ट्रक को अच्छा-खासा नुकसान हो चुका था. थोड़ी देर बाद दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया. आग के किन कारणों से इस बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है.
वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस आगे के पीछे किसी की साजिश भी हो सकती है. वहीं ट्रक के ऊपरी हिस्से में आग लगने का कारण शुरुआती तौर पर शॉर्टकट को भी माना जा रहा है.