पटना. पूर्व मंत्री अखलाक अहमद पर पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में जबरदस्ती घुसने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में बीजेपी सांसद सीपी ठाकुर को भी नोटिस जारी किया गया है.
उद्यान के प्रतिबंधित क्षेत्र में बैरकेडिंग तोड़कर घुसने के मामले में यह कार्रवाई की गई है. जैविक उद्यान के निदेशक नंदकिशोर ने एफआईआर दर्ज करने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि कई और अज्ञात लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया. उन्हें पहचानने की कोशिश की जा रही है.
एंट्री पास लेना है जरूरी
रविवार को सुबह की सैर करने के लिए कई लोग बैरिकेडिंग तोड़कर संजय गांधी जैविक उद्यान में घुस गए थे जबकि उद्यान में प्रवेश के लिए पास लेना जरूरी किया गया है. जबरन घुसने वालों में अखलाक अहमद का नाम भी सामने आया है.
आरोपियों पर वन्यप्राणी संरक्षण अधिनियम के उल्लंघन की धाराएं लगाई जाने की बात कही गई है. जू प्रशासन पूर्व मंत्री के जू में घूमने पर प्रतिबंध लगा सकता है और उनका पास भी रद्द हो सकता है.