उत्तरकाशी. मणिकर्णिका घाट के पास भागीरथी नदी के बीच रविवार सुबह टापू में अचानक पानी बढ़ने से दो युवक नदी में फंस गए. एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों को सकुशल बचा लिया है.
बता दें कि रविवार सुबह मनेरी झील से भागीरथी नदी में पानी छोड़े जाने की सूचना दे दी गई थी और साथ ही नदी के पास न जाने की हिदायत भी लोगों को दे दी गई थी. इस बीच दो युवक नदी के साथ बहकर आई लकड़ियां लेने के लिए मणिकर्णिका घाट के पास नदी के टापू में चले गए. नदी में अचानक पानी बढ़ने से दोनों युवक वहीं फंसे रह गए. आस पास के लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी.
हरकत में आई एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. रस्सियों की मदद से टापू में फंसे दोनों युवकों को सकुशल बचा लिया गया. वहीं, एसडीआरएफ टीम के इंचार्ज जगमोहन सिंह ने बताते हुए कहा कि लकड़ी लेने के लालच मे जो लोग नदी के बीच फंस गए थे उन्हे सकुशल निकाल लिया गया है.