नई दिल्ली. अरविंद केजरीवाल सरकार में कानून मंत्री जितेंद्र सिंह को फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार की सुबह उन्हें गिरफ्तार किया है जिसे आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार की बदले की कार्रवाई बताया है.
नई दिल्ली. अरविंद केजरीवाल सरकार में कानून मंत्री जितेंद्र सिंह को फर्जी डिग्री मामले में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस ने मंगलवार की सुबह उन्हें गिरफ्तार किया है जिसे आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार की बदले की कार्रवाई बताया है. आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने सोशल साईट पर इसकी जानकारी दी है.
मंत्री जितन्द्र तोमर से बात हुई बगैर किसी नोटिस या पूर्व सूचना के दिल्ली पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया हौज खास थाने ले जाया जा रहा है
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) June 9, 2015
बता दें कि दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर ने बिहार स्थित जिस यूनिवर्सिटी से कानून की डिग्री लिए जाने का दावा किया था, उसकी ओर से दिल्ली हाईकोर्ट को बताया गया है कि उनका प्रोविजनल सर्टिफिकेट जाली है और संस्थान में उससे जुड़ा कोई रिकॉर्ड मौजूद नहीं है.
इंडिया न्यूज से बात करते हुए आप नेता संजय सिंह ने कहा, ‘जितेंद्र तोमर का पूरा मामला कोर्ट में हैं. मोदी सरकार हमें मुकदमे और थाने से डरा रही है, जिसे हम कुछ समझते नहीं हैं. वह थाने में हमें एक बार नहीं हजार बार भेजें. हमारी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ जारी रहेगी.’