नई दिल्ली. दिल्ली के पास नोएडा से 9 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के पास से भारी मात्रा में विस्फोटर भी बरामद किए गए हैं. जिसे देखते हुए दिल्ली- एनसीआर में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है.
बता दें कि इनमें से 6 नक्सलियों को यूपी एटीएस ने शनिवार को ही गिरफ्तार कर लिया था. जिसके बाद 3 और संदिग्ध गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक ये सभी नक्सली बताए जा रहे हैं, जो कि दिल्ली – एनसीआर के इलाके में किसी भरी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे. एटीएस ने इन सभी नक्सलियों को एक अपार्टमेंट से गिरफ्तार किया है.
रिपोर्ट्स के अनुसार गिरफ्तार किए गए इन सभी नक्सलियों के पास से हथियारों का जखीरा जब्त किया गया है. बरामद किए सामानों 6 पिस्टल, 50 कारतूस, 3 कार, 13 मोबाइल, 45 जिलेटिन छड़ें, 125 डेटोनेटर और 2 लैपटॉप शामिल हैं.