नई दिल्ली. कैश फॉर वोट के मामले में फंसे आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. नायडू पीएम से मिलकर फोन टैपिंग मामले की शिकायत करेंगे. दरअसल, नायडु से जुड़ी एक कथित ऑडियो सीडी सामने आई है जिसमें नायडू मनोनीत विधायक एलविस स्टीफंसन को वोट के बदले ख्याल रखने का वादा […]
नई दिल्ली. कैश फॉर वोट के मामले में फंसे आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. नायडू पीएम से मिलकर फोन टैपिंग मामले की शिकायत करेंगे.
दरअसल, नायडु से जुड़ी एक कथित ऑडियो सीडी सामने आई है जिसमें नायडू मनोनीत विधायक एलविस स्टीफंसन को वोट के बदले ख्याल रखने का वादा कर रहे हैं. इस ऑडियो टेप को स्थानीय चैनल (टीन्यूज) ने चलाया है. चैनल का दावा है कि पिछले रविवार को वोट के बदले नोट मामले में पकड़े गए टीडीपी विधायक को पूरी तरह से पार्टी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू का समर्थन हासिल था. हालांकि नायडू ने संबंधित सीडी से छेड़छाड़ की बात कही है
कैश फॉर वोट: नायडू बोले टेप से छेड़छाड़, कांग्रेस ने मांगा इस्तीफा
वोट के बदले नोट मामले में फंसे आंध्र के सीएम चंद्रबाबू नायडू !