आगरा. उत्तर प्रदेश के आगरा में उस वक्त सब दहशत में आ गए जब शनिवार को सड़क में चल रही ऑटो में अचानक विस्फोट हो गया. विस्फोट इतना जोरदार था कि ऑटो के परखच्चे ही उड़ गए. इस धमाके में 1 व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 6 गंभीर रूप से घायल हो गए.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी गई. मृत व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
यह घटना जगदीशपुरा इलाके में हुई है. थाने से महज कुछ दूरी पर ऑटो में विस्फोट के कारण साथ चल रही साइकिल के भी परखच्चे उड़ गए. विस्फोट होने के कारण का अभी पता नहीं चला है.