नीतीश की शराबबंदी के जाल में फंसे जीतनराम मांझी के नाती, शराब के साथ गिरफ्तार

बिहार में नीतीश कुमार सरकार द्वारा शराब पीने या बेचने पर लगाई गई रोक को ठेंगा दिखाने के आरोप में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के नाती विक्की मांझी अपने एक दोस्त के साथ गिरफ्तार हो गए हैं.

Advertisement
नीतीश की शराबबंदी के जाल में फंसे जीतनराम मांझी के नाती, शराब के साथ गिरफ्तार

Admin

  • October 14, 2016 4:02 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
पटना: बिहार में नीतीश कुमार सरकार द्वारा शराब पीने या बेचने पर लगाई गई रोक को ठेंगा दिखाने के आरोप में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी के नाती विक्की मांझी अपने एक दोस्त के साथ गिरफ्तार हो गए हैं.
 
बिहार के गया जिले में विक्की मांझी को बीयर की 12 बोतल के सात व्हिस्की की कुछ बोलतों के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस विक्की से पूछताछ कर रही है और जो बात अब तक बाहर आई है उसके मुताबिक विक्की झारखंड से शराब लेकर आ रहा था.
 
मुखबिर ने पुलिस को दी थी विक्की के पास शराब होने की खबर
 
सूत्रों के मुताबिक विक्की मांझी के शराब के साथ होने की खबर पुलिस को किसी मुखबिर ने दी थी और पुलिस ने भी कोई मौका गंवाए बिना शराब के साथ ही विक्की को धर लिया. पुलिस का कहना है कि विक्की और उसके साथी को राज्य में लागू शराबबंदी कानून के तहत मामला दर्ज करके जेल भेजा जाएगा.
 
बिहार में शराबबंदी कानून तोड़ने के आरोप में हर रोज ही सूबे के अलग-अलग हिस्सों में लोग गिरफ्तार हो रहे हैं लेकिन पूर्व विधायक ललन राम, विधायक संजय सरावगी के भाई अजय सरावगी उन लोगों में शामिल हैं जिनकी गिरफ्तारी चर्चा में रही.

Tags

Advertisement