देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 245.40 अंकों की गिरावट के साथ 26,523.09 पर और निफ्टी 70.55 अंकों की गिरावट के साथ 8,044.15 पर बंद हुआ. दोनों ही सूचकांकों के लिए यह 2015 का निचला स्तर है.
मुंबई. देश के शेयर बाजारों में सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को गिरावट दर्ज की गई. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 245.40 अंकों की गिरावट के साथ 26,523.09 पर और निफ्टी 70.55 अंकों की गिरावट के साथ 8,044.15 पर बंद हुआ. दोनों ही सूचकांकों के लिए यह 2015 का निचला स्तर है.
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 45.82 अंकों की तेजी के साथ 26,814.31 पर खुला और 245.40 अंकों या 0.92 फीसदी गिरावट के साथ 26,523.09 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 26,827.06 के ऊपरी और 26,472.87 के निचले स्तर को छुआ. सेंसेक्स के लिए यह अक्टूबर 2014 के बाद से निचला स्तर है.
सेंसेक्स के 30 में से पांच शेयरों टाटा पावर (1.13 फीसदी), बजाज ऑटो (1.00 फीसदी), एक्सिस बैंक (0.92 फीसदी), टीसीएस (0.24 फीसदी) और एमएंडएम (0.15 फीसदी) में तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में प्रमुख रहे वेदांता (3.12 फीसदी), टाटा स्टील (2.64 फीसदी), रिलायंस (2.30 फीसदी), हीरो मोटोकॉर्प (2.24 फीसदी) और सन फार्मा (2.21 फीसदी).
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 9.65 अंकों की तेजी के साथ 8,124.35 पर खुला और 70.55 अंकों या 0.87 फीसदी गिरावट के साथ 8,044.15 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 8,131.00 के ऊपरी और 8,030.55 के निचले स्तर को छुआ. निफ्टी 17 दिसंबर 2014 के बाद से निचले स्तर पर बंद हुआ है.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी गिरावट देखी गई. मिडकैप 159.93 अंकों की गिरावट के साथ 10,194.00 पर और स्मॉलकैप 153.94 अंकों की गिरावट के साथ 10,697.56 पर बंद हुआ. बीएसई के सभी 12 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई. उपभोक्ता टिकाऊ वस्तु (1.94 फीसदी), धातु (1.73 फीसदी), तेल एवं गैस (1.55 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तु (1.52 फीसदी) और स्वास्थ्य सेवा (1.17 फीसदी) सेक्टरों में सर्वाधिक गिरावट दर्ज की गई. बीएसई में कारोबार का रुझान नकारात्मक रहा. कुल 768 शेयरों में तेजी और 1,874 में गिरावट दर्ज की गई, जबकि 125 शेयरों के भाव में कोई परिवर्तन नहीं हुआ.
IANS