Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • PM मोदी के ‘स्वच्छता अभियान’ का ऐसा असर कि टॉयलेट बनवाने के लिए मंगलसूत्र ही बेच दिया

PM मोदी के ‘स्वच्छता अभियान’ का ऐसा असर कि टॉयलेट बनवाने के लिए मंगलसूत्र ही बेच दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान में पूरे देश की जनता किसी न किसी तरीके से योगदान दे रही है, लेकिन कानपुर की इस महिला ने जो किया है वह किसी ने कभी सोचा भी नहीं होगा. उत्तर प्रदेश के कानपुर में रहने वाली लता देवी ने घर में टॉयलेट बनवाने के लिए अपना मंगलसूत्र तक कुर्बान कर दिया.

Advertisement
  • October 13, 2016 2:20 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
कानपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान में पूरे देश की जनता किसी न किसी तरीके से योगदान दे रही है, लेकिन कानपुर की इस महिला ने जो किया है वह किसी ने कभी सोचा भी नहीं होगा. उत्तर प्रदेश के कानपुर में रहने वाली लता देवी ने घर में टॉयलेट बनवाने के लिए अपना मंगलसूत्र तक कुर्बान कर दिया.
 
लता देवी के घर में टॉयलेट नहीं था जिसकी वजह से उन्हें और उनके परिवार को काफी परेशानी होती थी, इसलिए घर में टॉयलेट बन जाए और किसी को कोई परेशानी न हो इसके लिए लता देवी ने अपना मंगलसूत्र बेच दिया और उन पैसों से घर में टॉयलेट बनवाया.
 
लता देवी का कहना है कि उन्हें पीएम मोदी के स्वच्छता अभियान से काफी प्रेरणा मिली थी. उन्होंने कहा, ‘हमें घर में टॉयलेट न होने की वजह से बहुत ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ता था, जिसके बाद हमने घर में टॉयलेट बनाने का निर्णय ले लिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान से मुझे प्रेरणा मिली थी.’
 
लता ने कहा, ‘टॉयलेट एक व्यक्ति के जीवन की जरूरत है, गहनें नहीं. इसलिए मंगलसूत्र बेच दिया. सरकार की तरफ से कोई सहायता नहीं मिली.’ 
 

Tags

Advertisement