नई दिल्ली. चीनी कंपनी शाओमी हर साल की तरह इस साल भी दिवाली पर बंपर सेल लेकर आ रहा है. इस सेल में कंपनी 1 रुपये कीमत में स्मार्टफोन समेत कई प्रोडक्ट को बेचगी. साथ ही बहुत से प्रोडक्ट पर भारी डिस्काउंट भी मिलेगा.
17 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक चलने वाली इस फ्लैश सेल में रेडमी 3S प्राइम, रेडमी 3 और Mi 4 से लेकर mi ब्लूटूथ स्पीकर, फिटनेस बैंड और 20000 mAH का पावर बैंक 1 रुपये के दाम में ही ग्राहकों को मिलेगा.
दोपहर 1 बजे से 2 बजे के बीच चलने वाली इस सेल के पहले दिन रेडमी 3S प्राइम, दूसरे दिन रेडमी 3 और आखिरी दिन Mi4 को 1 रुपये की सेल के लिए रखा जाएगा. सेल में हर रोज लकी ड्रॉ भी निकाला जाएगा जिसमें विजेता को Mi Robot वैक्यूम उपहाक के तौर पर मिलेगा.
हर डिवाइस की 100 यूनिट को कंपनी इस सेल के जरिए ग्राहकों को बेचेगी. इसके अलावा शाओमी 16 अक्टूबर तक हर दिन सुबह 10 बजे से रात 10 बजे के बीच फोन व एक्सेसरी के लिए 500 रुपये, 200 रुपये और 100 रुपये के डिस्काउंट कूपन जीतने का मौका भी दे रही है.