कानपुर. उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात की न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतिभा गौतम का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया है. प्रतिभा का आवास कानपुर नगर में था.
रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला खुदकुशी का है. प्रतिभा ने इस साल जनवरी में अभिषेक के साथ शादी की थी. शादी में किसी के भी परिजन शामिल नहीं हुए, क्योंकि वे लोग शादी के खिलाफ थे. प्रतिभा का परिवार वकील बैकग्राउंड से था, इसलिए उनका कहना था कि प्रतिभा की शादी एक जज से ही होगी. प्रतिभा मूल रूप से झांसी की रहने वाली थी.
दरवाजा तोड़कर निकााला शव
वहीं प्रतिभा के पति अभिषेक का कहना है कि वह सुबह घर पहुंचा तो दरवाजा बंद था. काफी देर दरवाजा खटखटाने के बाद वह दरवाजा तोड़कर अंदर गया तो देखा कि प्रतिभा का शव पंखे से लटकर रहा था. इसके बाद अभिषेक ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
प्रतिभा के परिजनों ने कहा है कि प्रतिभा बहादुर थी, वह सुसाइड नहीं कर सकती. वहीं पुलिस के मुताबिक प्रतिभा के हाथों पर कटे के निशान हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.