Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • SSC: 12वीं पास के लिए 5000 से ज्यादा नौकरियां, वेतन होगा 20,000

SSC: 12वीं पास के लिए 5000 से ज्यादा नौकरियां, वेतन होगा 20,000

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तरीय (10+2) परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है. इस परीक्षा के जरिए पोस्टल असिस्टेंट/ सॉर्टिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री आॅपरेटर, लोअर डिविजनल क्लर्क और कोर्ट क्लर्क के 5134 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.

Advertisement
  • October 9, 2016 7:29 am Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी), संयुक्त उच्च माध्यमिक स्तरीय (10+2) परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है. इस परीक्षा के जरिए पोस्टल असिस्टेंट/ सॉर्टिंग असिस्टेंट, डाटा एंट्री आॅपरेटर, लोअर डिविजनल क्लर्क और कोर्ट क्लर्क के 5134 पदों पर भर्तियां की जाएंगी.  
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
 
बारहवीं पास कर चुके अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस परीक्षा के लिए आॅनलाइन आवेदन कर होगा. पदों के अनुसार अन्य संबंधित जानकारियां इस प्रकार हैं. 
 
पद संख्या 
पोस्टल असिस्टेंट/ सॉर्टिंग असिस्टेंट- 3281
एलडीसी- 1321
डाटा एंट्री आॅपरेटर- 506
कोर्ट क्लर्क- 26
 
योग्यता
1 जनवरी 2017 तक मान्यता प्राप्त स्कूल शिक्षा बोर्ड से बारहवीं की परीक्षा पास कर ली हो. इसके अतिरिक्त पद के अनुसार तकनीकी योग्यता हो. 
 
आयु सीमा
1 जनवरी 2017 को न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम 27 साल हो. अधिकतम आयु सीमा में एससी, एसटी को पांच साल और ओबीसी को तीन साल की छूट दी जाएगी. 
 
वेतन 
पोस्टल असिस्टेंट/ सॉर्टिंग असिस्टेंट- 5,200 से 20,200 रुपये, ग्रेड पे 2400 रुपये.
एलडीसी- 5,200 से 20,200 रुपये, ग्रेड पे 2400 रुपये.
डाटा एंट्री आॅपरेटर और कोर्ट क्लर्क- 5,200 से 20,200 रुपये, ग्रेड पे 1900 रुपये.
 
आवेदन शुल्क 
उम्मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. शुल्क का भुगतान एसबीआई चालान/ नेट बैंकिंग और क्रेडिट व डेबिट कार्ड के जरिए किया जा सकता है. 
 
चयन प्र​क्रिया 
लिखित परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट/ स्क्लि टेस्ट के जरिए योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. लिखित परीक्षा में एक पेपर वस्तुनिष्ठ प्रकार का और दूसरा पेपर विवरणात्मक होगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी और हर गलत जवाब के लिए 0.5 अंक काटे जाएंगे. 
 
आवेदन प्रक्रिया 
इस परीक्षा के लिए आॅनलाइन माध्यम से आवेदन किया जा सकता है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एसससी की वेबसाइट (http://ssconline.nic.in) पर आवेदन के लिए लिंक दिया गया है. आवेदन के लिए पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा और उसके बाद आवेदन फॉर्म भरा जाएगा. आवेदन प्रक्रिया 7 नवंबर तक चलेगी. अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें. 

 

Tags

Advertisement