Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अब Prisma ऐप से वीडियो को भी दीजिये कमाल का लुक

अब Prisma ऐप से वीडियो को भी दीजिये कमाल का लुक

अब फोटो फिल्टरिंग ऐप प्रिस्मा के जरिये आप फोटो ही नहीं विडियो को भी शानदार लुक दे सकेंगे. दरअसल इस साल जून में अपने लॉन्च के साथ ही हिट हो चुकी ऐप में जल्द विडियो स्पोर्ट भी मिलने वाला है.

Advertisement
  • October 8, 2016 2:25 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. अब फोटो फिल्टरिंग ऐप प्रिस्मा के जरिये आप फोटो ही नहीं विडियो को भी शानदार लुक दे सकेंगे. दरअसल इस साल जून में अपने लॉन्च के साथ ही हिट हो चुकी ऐप में जल्द विडियो स्पोर्ट भी मिलने वाला है.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
फिलहाल प्रिस्मा ने यह घोषणा अपनी आईओएस ऐप के लिए की है. उम्मीद है कि आईओएस के लिए रिलीज़ होने के बाद एंड्राइड यूज़र्स को भी यह स्पोर्ट मिल जाएगा. 
 
बता दें कि प्रिस्मा में 15 सेकेण्ड की विडियो पर फिल्टर स्पोर्ट मिलेगा. विडियो के लिए ऐप में 9 तरह के फिल्टर मौजूद रहेंगे. जिनकी संख्या समय के साथ बढ़ सकती है. विडियो पर फिल्टर अप्लाई कितनी देर में होगा यह आपके फोन की स्पीड पर निर्भर करेगा.
 

Tags

Advertisement