Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • Airtel के इस पोस्टपेड प्लान के साथ iphone 7 मिलेगा सिर्फ 19,990 रूपये में, कॉलिंग-डेटा भी फ्री

Airtel के इस पोस्टपेड प्लान के साथ iphone 7 मिलेगा सिर्फ 19,990 रूपये में, कॉलिंग-डेटा भी फ्री

अब आईफोन 7 खरीदना सब के बस की बात हो गया है. दरअसल टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल आईफोन 7 पर एक खास ऑफर लेकर आई है. जिसके तहत आपको आईफोन 7 का शुरूआती मॉडल 19,990 की डाउनपेमेंट में मिल जाएगा.

Advertisement
  • October 8, 2016 12:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. अब आईफोन 7 खरीदना सब के बस की बात हो गया है. दरअसल टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल आईफोन 7 पर एक खास ऑफर लेकर आई है. जिसके तहत आपको आईफोन 7 का शुरूआती मॉडल 19,990 की डाउनपेमेंट में मिल जाएगा.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इतना ही नही एयरटेल ने इस ऑफर के साथ एक तीर से दो निशाने साधने का काम  भी किया है. इस ऑफर के तहत ग्राहकों को अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी कालिंग, फ्री रोमिंग और 15 जीबी तक का फ्री डेटा भी देगा. इस तरह  आप आईफोन 7 खरीदने के साथ-साथ जिओ जैसी फ्री सर्विसेस का फायदा भी उठा सकते हैं.
 
इस से पहले रिलायंस ने आईफोन खरीदने वालों के लिए अपनी फ्री सर्विस को एक साल तक बढ़ाने की बात कही थी.  एयरटेल का यह प्लान फ़िलहाल नॉएडा और कर्नाटक में ही उपलब्ध है. कम्पनी का कहना है कि यह प्लान यहां टेस्टिंग मोड में है. इस प्लान के तहत ग्राहकों को डाउनपेमेंट पर आईफोन 7 मिल जाएगा. बाकी पेमेंट का भुगतान बजाज फाइनेंस करेगा. 
 
इसके बाद ग्राहकों को एयरटेल के तीन पोस्टपेड प्लान्स में से एक चुनना होगा. ग्राहकों के लिए इस प्लान के साथ बने रहना जरुरी होगा. एक साल पूरा होने के बाद ग्राहकों के पास दो विकल्प होंगे कि वह चाहें तो अपने आईफोन को अपग्रेड कर अगला वर्ज़न खरीद पाएंगे या फिर डऊनपेमेंट से अलग बाकी की कीमत अदा कर वह मौजूद फोन के मालिक बने रह सकेंगे. डाउनपेमेंट से जुड़े प्लान्स इस तरह हैं.

Tags

Advertisement