मुंबई. दिवंगत बीजेपी नेता गोपीनाथ मुंडे की बेटी और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री पंकजा मुंडे की एक ऑ़डियो क्लिप सामने आई है. इस ऑडियो क्लिप में पंकजा मुंडे अपने पिता के गुरु नामदेव को धमकी देती हुई सुनी जा रही हैं. पंकजा मुंडे अहमदनगर जिले के भगवानगढ़ पहाड़ी पर हो रहे दशहरा मेले में भाषण देना चाहती हैं. मगर मंदिर के महंत नामदेव ने उनको भाषण देने की इजाजत नहीं दी.
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के भगवानगढ़ पहाड़ी पर हर साल वंजारा समुदाय एक बड़े मेले का आयोजन करता है, इसमें लाखों लोग जुटते हैं. खुद पंकजा भी वंजारा समाज से आती हैं. इसलिए वो चाहती थीं कि मेले में आकर भाषण दें. इसकी इजाजत नहीं मिलने के बाद पंकजा ने कथित तौर पर गुरु नामदेव शास्त्री को आर्थिक मदद रोकने की चेतावनी दी है. हालांकि महंत ने कहा है- ‘पंकजा उनकी बेटी जैसी है और उन्हें मेले में आने के लिए किसी से अनुमति लेने की जरुरत नहीं है. आम भक्त की तरह वो यहां जब मर्जी आ सकती है. पर मंदिर ट्रस्ट है और यहां राजनीतिक भाषणबाजी वर्जित है.’
महंत ने जारी किया ऑडियो क्लिप
महंत ने एक ऑडियो क्लिप जारी की है, इसमें पंकजा महंत को फोन पर याद दिला रही हैं कि अब तक उन्होंने मंदिर की कितनी मदद की है. पर अब आगे वो कोई मदद नहीं करेंगी. पंकजा कह रही हैं- ‘मैंने अपने लोगों से कहा है कि हम 11 अक्टूबर तक लड़ाई नहीं लड़ना चाहते हैं. मैं आप लोगों को खरीद सकती हूं लेकिन ऐसा नहीं करना चाहती. जो कुछ भी अतीत में मैंने आपको दिया है आपने मांगा और मैंने दिया. अब मैं आपको एक रुपया नहीं दूंगी.’
स्वर्गीय गोपीनाथ मुंडे हर साल इस मेले में भाषण जरुर देते थे. इसलिए पंकजा के समर्थक चाहते हैं कि वो अपने दिवंगत पिता के इस नियम को आग बढ़ाए.