नई दिल्ली. अपनी कोई गलती हो या आप अचानक ही चौंक उठे हो ऐसे में सबसे पहला शब्द जो जुबां पर आता है वह है ‘अइयो’ और अब इसे ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के लेटेस्ट एडिशन (सितम्बर) में भी शामिल कर लिया गया है.
दरअसल डिक्शनरी में अइयो (Aiyoh) और अइया (Aiyah) शब्द को शामिल किया गया है. इनके अर्थ को डिक्शनरी में दुःख में, हैरानी में, परेशानी में, छिड़ में इस्तेमाल होने वाले भाव के तौर पर परिभाषित किया है. इन दो शब्दों के एक दूसरे की जगह पर इस्तेमाल किये जाने की बात भी डिक्शनरी में की गयी है.
अंग्रेजी अख़बार द हिन्दू की रिपोर्ट के मुताबिक इन शब्दों के बारे में यह भी बताया गया है कि यह ज्यादातर भारत के दक्षिण इलाकों में इस्तेमाल होते है.