Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • तो इस प्रोडक्ट की डिलीवरी करेंगे खुद Flipkart के CEO बिन्नी बंसल

तो इस प्रोडक्ट की डिलीवरी करेंगे खुद Flipkart के CEO बिन्नी बंसल

आप फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करते रहते होंगे और समय पर आपका प्रोडक्ट भी आपको मिल जाता होगा लेकिन क्या आपने सोचा है कि किसी दिन आपके प्रोडक्ट की डिलीवरी खुद फ्लिपकार्ट के मालिक करने आये? ऐसा हो सकता है अगर आप यह प्रोडक्ट खरीदते हैं तो.

Advertisement
  • October 7, 2016 1:53 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
बेंगलुरु. आप फ्लिपकार्ट से शॉपिंग करते रहते होंगे और समय पर आपका प्रोडक्ट भी आपको मिल जाता होगा लेकिन क्या आपने सोचा है कि किसी दिन आपके प्रोडक्ट की डिलीवरी खुद फ्लिपकार्ट के मालिक करने आये? ऐसा हो सकता है अगर आप यह प्रोडक्ट खरीदते हैं तो.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
दरअसल आज शाम 7 बजे से आईफोन की डिलीवरी शुरू होने वाली है. ऐसे में कुछ कस्टमर्स के घरों तक आईफोन 7 और 7  प्लस को खुद फ्लिपकार्ट के सीईओ बिन्नी बंसल पहुंचाएंगे. यह काम बिन्नी आज शाम 7  बजे से बेंगलुरु में करेंगे.
 
इस बारे में बिन्नी बंसल का कहना है कि हमारी कोशिश है कि आज शाम 7 बजते ही ग्राहकों को उनका आईफोन 7 उनके हाथों में सुरक्षित मिले. इस काम में देश भर के डिलीवरी एक्सक्युटिव्स को लगा दिया गया है. बता दें कि आज तक एप्पल अपने आईफोन सीधे तौर पर भारत में नहीं बेचती थी लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि आईफोन 7 के लिए एप्पल ने फ्लिपकार्ट के साथ डील की है. 
 
ऐसे में फ्लिपकार्ट की भी कोशिश है कि ग्राहकों को भारत में लॉन्च के साथ ही उनका सुपर कूल स्मार्टफोन मिल जाए. आईफोन 7 की भारत में कीमत 60,000 से शुरू होगी जो कि अधिकतम 92,000 तक जाती है.  

Tags

Advertisement