Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • इस दिवाली खरीद लाएं नया लैपटॉप, Hp दे रहा है 13,000 के गिफ्ट्स

इस दिवाली खरीद लाएं नया लैपटॉप, Hp दे रहा है 13,000 के गिफ्ट्स

इस दिवाली एचपी ने ख़ास ऑफर अपने लैपटॉप्स पर पेश किया है. यह ऑफर Hp Envy और Pavilion पर मिल रहा है. इन दो सीरीज के लैपटॉप खरीदने पर आपको 13,000 के गिफ्ट्स अलग से मिलेंगे.

Advertisement
  • October 6, 2016 5:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. इस दिवाली एचपी ने ख़ास ऑफर अपने लैपटॉप्स पर पेश किया है. यह ऑफर Hp Envy और Pavilion पर मिल रहा है. इन दो सीरीज के लैपटॉप खरीदने पर आपको 13,000 के गिफ्ट्स अलग से मिलेंगे.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इस ऑफर का फायदा उठाने के लिए आपको पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसका फायदा 6 नवम्बर तक उठाया जा सकता है. ज्यादा जानकारी के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट http://www.hpshopping.in/diwali2016 पर जा सकते है. 
 
जहां तक फ्री गिफ्ट्स की बात है तो बता दें इस ऑफर में आपको  2 साल की अतिरिक्त ऑनसाइट वारंटी दी जाएगी जिसकी कीमत 5999 रुपये बताई गयी है. इसके अलावा इसमें आपको 1 साल का McAfee Internet Security सब्सक्रिप्शन मिलेगा. जिसकी कीमत 999 रुपये है.
 
इसके अलावा इसमें यूजर  शॉपर्स स्टॉप के 4000 रुपये के गिफ्ट या 1999 रुपये के HP के ब्लूटूथ स्पीकर्स  में से कुछ भी चुन सकते हैं. इसके अलावा आप HP वायर हैडसेट भी ले सकते हैं. इन सबके अलावा आपको वो 4999 रुपये की एचपी 1टीबी एक्सटर्नल हार्डड्राइव भी महज 1999 रुपये में मिलेगी. 
 

Tags

Advertisement