नई दिल्ली. फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डे का आज आखरी दिन है और अब इसमें सिर्फ कुछ ही घंटे बचे हैं. यह सेल आज रात 12 बजे खत्म हो जाएगी. अब ये आखरी मौका है इस सेल का फायदा उठाने का.
सेल के आखरी पलों में भी आप स्मार्टफोन, स्पीकर, हेडफोन, स्मार्ट वॉच, एलईडी टीवी, पावर बैंक वगेहरा को बेहद सस्ते दामों में खरीद सकते हैं. इनमे से कुछ शानदार ऑफर्स के बारे में हम बता रहे हैं.
Samsung galaxy on 5
फ्लिपकार्ट की बिग बिलियन डे के मौके पर यह स्मार्टफोन जिसकी कीमत 9850 रुपये है आपको 6990 रुपये में दिया जा रहा है. इतना ही नहीं आप अगर अपना पुराना फोन एक्सचेंज करते हैं तो आपको 5500 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है.
इसके अलावा स्टेट बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको 10 प्रतिशत का अलग से डिस्काउंट दिया जाएगा. ऐसे में यह फोन आप करीब-करीब 1341 रूपये में सकते हैं.
Moto 360 2nd gen
मोटोरोला की सेकेंड जेनरेशन स्मार्टवॉच आप 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं. सेल के बाद यही वॉच आपको 22,999 रुपये में मिलेगी.
Sony mdr 310 HP
सोनी के यह जबरदस्त हेडफोन आपको सिर्फ 799 में मिल रहे हैं. इन हेडफोन्स की असली कीमत 2190 रुपये है.