भारतीयों को नहीं मिलेगा Google Pixel का यह लिमिटेड एडिशन कलर वेरिएंट

मंगलवार को गूगल की ओर से अपनी पिक्सल स्मार्टफोन सीरीज के साथ कई दूसरे गैजेट भी लॉच किए लेकिन भारतीय इन सभी को नहीं खरीद पाएंगे. दरअसल गूगल की ओर से जानकारी मिली है कि भारत में सिर्फ पिक्सल स्मार्टफोन ही लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
भारतीयों को नहीं मिलेगा Google Pixel का यह लिमिटेड एडिशन कलर वेरिएंट

Admin

  • October 6, 2016 1:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. मंगलवार को गूगल की ओर से अपनी पिक्सल स्मार्टफोन सीरीज के साथ कई दूसरे गैजेट भी लॉच किए लेकिन भारतीय इन सभी को नहीं खरीद पाएंगे. दरअसल गूगल की ओर से जानकारी मिली है कि भारत में सिर्फ पिक्सल स्मार्टफोन ही लॉन्च किया जाएगा. 
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इतना ही नहीं पिक्सल स्मार्टफोन के भी सिर्फ ग्रे और ब्लैक वेरिएंट ही भारत में लाये जाएंगे. इसका मतलब है कि भारतीयों को गूगल पिक्सल स्मार्टफोन का कमाल का ब्लू कलर वेरिएंट नहीं मिलेगा. बता दें कि अपने लॉन्च इवेंट में गूगल ने  क्वाइट ब्लैक, वेरी सिल्वर और ‘लिमिेटेड एडिशन’ रियली ब्लू कलर लॉन्च किया था. 
 
किन कारणों से भारत में  ‘लिमिेटेड एडिशन’ रियली ब्लू कलर लॉन्च नहीं किया जाएगा इस बात की जानकारी गूगल ने नहीं दी है. आने वाले समय में इस फैसले में कोई बदलाव होता है या नहीं इस बारे में भी कुछ नहीं कहा जा सकता है.
 
अपने इवेंट में गूगल ने क्रोमकास्ट अल्ट्रा, गूगल डे ड्रीम वीआर ग्लास और वाई फाई राऊटर भी लॉन्च किया गया था. इन प्रोडक्ट्स के भी भारत में आने की फिलहाल कोई जानकारी गूगल की ओर से नहीं दी गयी है. 

Tags

Advertisement