Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • स्टेट्स सिंबल बने iPhone का बाजार लूटेगा 57 हजार से शुरू होने वाला Google Pixel स्मार्टफोन

स्टेट्स सिंबल बने iPhone का बाजार लूटेगा 57 हजार से शुरू होने वाला Google Pixel स्मार्टफोन

मंगलवार देर शाम गूगल ने अमेरिका में अपनी पिक्सल सीरीज को लॉन्च किया. गूगल की ओर से इस सीरीज के दो स्मार्टफोन गूगल पिक्सल और गूगल पिक्सल एक्सएल पेश किये.

Advertisement
  • October 5, 2016 3:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago
नई दिल्ली. मंगलवार देर शाम गूगल ने अमेरिका में अपनी पिक्सल सीरीज को लॉन्च किया. गूगल की ओर से इस सीरीज के दो स्मार्टफोन गूगल पिक्सल और गूगल पिक्सल एक्सएल पेश किये.
 
इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर
 
इस तरह गूगल ने एप्पल को सीधी टक्कर देते हुए एक जबरदस्त स्मार्टफोन पेश कर दिया है. यह स्मार्टफोन सिर्फ फीचर्स के मामले में ही आइफोन का बाप नहीं है बल्कि कीमत में देखें तो आपके स्टेटस सिम्बल को और ऊपर कर देगा. 13 अक्टूबर से प्री बुकिंग शुरू कर रहे इस फोन की कीमत 57,000 से शुरू होगी.
 
 
यह कीमत 5 इंच डिस्प्ले वाले पिक्सल स्मार्टफोन के 32 जीबी वाले वेरिएंट की है. यूएस में इसका 32 जीबी वाला वेरिएंट 649$ में लॉन्च किया गया है. वहीं 128 जीबी वाले वेरिएंट को वहां 749$ में लॉन्च किया है. भारत में इस दूसरे वेरिएंट की कीमत भारत में 66,000 होगी. 
 
वहीं पिक्सल एक्सलएल के 32 और 128 जीबी वेरिएंट की कीमत यूएस में 769$ और 869$ है. यह दोनों वेरिएंट भारत में 67,000 और 76,000 रूपये में उपलब्ध होंगे. इस तरह गूगल ने सिर्फ फीचर्स के मामले में ही नहीं बल्कि स्टेटस सिम्बल के मामले में भी एप्पल को तगड़ी चुनौती दे दी है. भारत में यह सुपर स्मार्टफोन अक्टूबर महीने के अंत तक आने की उम्मीद है. 
 

Tags

Advertisement