Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ब्रेकअप से बचना है तो इस झरने में जरुर नहाएं कपल

ब्रेकअप से बचना है तो इस झरने में जरुर नहाएं कपल

मध्यप्रदेश के शिवपुरी के भदैया कुंड के वाटर फॉल में जो प्रेमी जोड़ा यहां एक साथ स्नान कर लेता है उनका ब्रेकअप कभी नही होता. एक रिपोर्ट्स ये एक धार्मिक मान्यता है और भारत को वैसे भी धार्मिक मान्यताओं और रीति रिवाज का देश कहा जाता है.

Advertisement
  • October 4, 2016 5:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 8 years ago

नई दिल्ली. आप रिलेशनशिप में है और चाहते हैं कि आपके रिश्ते में हमेशा प्यार और केयर कायम रहे तो ये काम जरूर करें. आपके प्यार को हमेशा कायम रखने के लिए हम आपको बता रहे है एक अचूक उपाय.

इनख़बर से जुड़ें | एंड्रॉएड ऐप्प | फेसबुक | ट्विटर

मध्यप्रदेश के शिवपुरी के भदैया कुंड के वाटर फॉल में जो प्रेमी जोड़ा यहां एक साथ स्नान कर लेता है उनका ब्रेकअप कभी नही होता. एक रिपोर्ट्स ये एक धार्मिक मान्यता है और भारत को वैसे भी धार्मिक मान्यताओं और रीति रिवाज का देश कहा जाता है.

इस झरने की मान्यता इतनी ज्यादा है कि कई बार शादीशुदा लोगों के अलावा बुजुर्ग दंपती भी भदैया कुंड में नहाकर अपने विवाद दूर करने की कोशिश करते हैं. शिवपुरी सिंधिया रियासत की समर कैपिटल थी. क्या आप भी यहां आना चाहेंगे?

अगर आप भी यहां आने का प्रोग्राम बना रहे हैं तो आपकी जानकारी के लिये बता दें कि यहां आने का उचित समय वर्षा ऋतु में है. मानसून सीजन में ही इस झरने से पानी बहता है. दरअसल बारिश का पानी जिन चट्टानों से होकर कुंड में आता है उसमें कोई चमत्कार तो अवश्य है.

Tags

Advertisement