नई दिल्ली. सोमवार को व्हाट्सऐप ने नए कैमरा फीचर्स का ऐलान किया. इन फीचर्स की मदद से आपको व्हाट्सऐप में फोटो और वीडियो शेयर करते हुए कस्टमाइज़ेशन के ऑप्शन भी मिलेंगे.
आसान शब्दों में अब आप फोटो या विडियो शेयर करते हुए उसमें इमोजी से लेकर टेक्स्ट तक शामिल कर कलाकारियां कर पाएंगे. इन फीचर्स के बारे में व्हाट्सऐप का कहना है कि अभी यह फीचर्स एंड्राइड स्मार्टफोन्स के लिए लॉन्च कर दिए गए हैं. जल्द ही आईफोन यूज़र भी इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.
अब जब आप किसी के साथ व्हाट्सऐप पर फोटो या वीडियो शेयर करेंगे तो कस्टमाइजेशन के ऑप्शन खुद सामने आ जाएगा. हालाँकि यह फीचर्स स्नैपचैट में बहुत पहले से हैं. जो कि यूज़र्स काफी पसंद भी करते हैं. यह कोई पहला वाक्या नहीं है जब किसी ऐप ने दूसरी ऐप के पॉपुलर फ़ीचर की नक़ल की हो. इस से पहले फेसबुक ने मैसेंजर डे नाम का फ़ीचर जारी किया है जो स्नैपचैट के स्टोरी फ़ीचर जैसा ही था.
इस से पहले अगस्त में इंस्टाग्राम ने स्नैपचैट के स्टोरी फीचर की नक़ल की थी. व्हाट्सऐप के नए अपडेट में विडियो रिकॉर्डिंग के दौरान ज़ूम इन का ऑप्शन भी अब मिलेगा.