नई दिल्ली. बार बार देखो फिल्म का ‘काला चश्मा’ गाना तो आपकी जुबान पर होगा ही, लेकिन आप यह सोच भी नहीं सकते कि यह काला चश्मा जानलेवा भी हो सकता है. इसी काले चश्मे के लिए एक युवक का मर्डर हो गया है.
एक प्रमुख अखबार में छपी खबर के मुताबिक यह घटना दिल्ली के कापसहेड़ा के एक सैलून की है, जहां बाल कटवाने आए एक शख्स को अपना काला चश्मा मांगना महंगा पड़ गया, इतना महंगा कि उसे अपनी जान देनी पड़ी.
बाल कटवाने गया था युवक
दरअसल रुपक नाम का युवक सैलून में अपना काला चश्मा उतारकर टेबल रख दिया. इसी दौरान एक दूसरे युवक लोकेश ने उसका चश्मा पहन लिया, लेकिन बाल कटवाने के बाद जैसे ही रुपक ने चश्मा वापस मांगा तो दोनों में बहस होने लगी. बात इतनी बढ़ गई कि लोकेश ने चाकू से रुपक को गोंद दिया और काला चश्मा लेकर फरार हो गया.
घटना के बाद युवक को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन जारी है. मर्डर में इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिया गया है.