नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मानव तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. इस गिरोह के चंगुल से तीन लड़कियों को छुड़ा लिया है. मानव तस्करी के मामले में पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. ये लोग नेपाल से दिल्ली लड़कियों को लाकर उसे विदेश भेजते थे. इनके पास से एक लैपटाप, दस पासपोर्ट भी बरामद किए गए हैं.
क्राइम ब्रांच के संयुक्त आयुक्त रवींद्र यादव के अनुसार एक नेपाली गैर सरकारी संस्था ने शिकायत की थी कि नेपाल से तीन लड़कियों को विदेश भेजने वाले तस्कर ले भागे हैं. पुलिस ने जांच शुरू की तो काठमांडू के एक तीरथ राज नामक व्यक्ति की संलिप्तता मिली.
तीरथ युवा लड़के-लड़कियों को स्वीटजरलैंड भेजने के नाम पर नेपाल से लाता था. पुलिस ने जाल बिछाकर मेन सागरपुर के गली नंबर-दो से तीनों लड़कियों को सकुशल बरामद कर चारों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.